Saturday, May 24, 2014

नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल होगा छोटा, राष्ट्रपति को आज भेजी जा सकती है सूची : सूत्र

Narendra Modi to have small cabinet: Sources

नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर




close


नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर



दिल्ली का गुजरात भवन इन दिनों देश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है। देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भवन में ही ठहरे हुए हैं और मंत्रिमंडल गठन की रूपरेखा यहीं पर तैयार हो रही है। माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी 26 मई को अपनी एक छोटी और कसी हुई कैबिनेट के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।


सूत्रों की मानें तो मोदी की इस कैबिनेट में बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ एनडीए के प्रमुख घटक दलों के नेता जगह पा सकते हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और नितिन गडकरी को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जा सकती है।


मोदी ने शनिवार को अपने विश्वासपात्रों से सोमवार को होने जा रहे शपथ समारोह की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की, जिसमें अमित शाह, अंनत कुमार और जेपी नड्डा शामिल थे। खबर यह भी है कि  कि राजनाथ सिंह के मंत्रिमंडल में लिए जाने की स्थिति में नड्डा को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।



RSS Feeds | Latest | NDTVKhabar.com



नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल होगा छोटा, राष्ट्रपति को आज भेजी जा सकती है सूची : सूत्र

No comments:

Post a Comment