Friday, May 16, 2014

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई


Barack Obama Calls Up Narendra Modi to Congratulate Him on 'Emphatic Victory'

फाइल फोटो




close


फाइल फोटो



अहमदाबाद/वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार रात नरेंद्र मोदी को टेलीफोन करके उन्हें लोकसभा चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारतीय-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक आर्थिक स्थिति पर चर्चा की।

ओबामा ने मोदी से कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने निर्णायक जनादेश दिया है। अमेरिकी नेता ने आशा जताई कि मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर असरदार भूमिका निभाएगा।


वाशिंगटन में, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी का अमेरिका में दौरे के लिए स्वागत है। अमेरिका गुजरात के दंगों के चलते 2005 से मोदी को वीजा देने से इनकार करता रहा है।


चुनाव परिणाम आने के कुछ घंटो बाद व्हाइट हाउस ने विश्वास जताया कि मोदी सरकार के अंतर्गत भारत-अमेरिका रिश्ते प्रगाढ़ होंगे।


कार्नी ने वीजा मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री को अमेरिका की यात्रा के लिए वीजा मिलेगा। हमें नई सरकार और नए प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है। मुझे इस संबंध में कोई समस्या नहीं लगती।’


कार्नी ने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया जाएगा।’ सन् 2005 में अमेरिकी विदेश विभाग ने 2002 में गुजरात दंगों के बाद कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के आधार पर अमेरिका में यात्रा के लिए मोदी का वीजा वापस ले लिया था।


अमेरिका बार बार कहता रहा है कि उसकी मोदी को लेकर वीजा नीति में कोई परिवर्तन नहीं आया है और वह किसी अन्य आवेदनकर्ता की तरह वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसकी समीक्षा का इंतजार कर सकते हैं। लेकिन जब फरवरी में भारत में उसकी राजदूत नैन्सी पावेल ने अहमदाबाद में मोदी से मुलाकात की तो अमेरिका ने बायकाट की इस नीति में परिवर्तन का संकेत दिया।


कार्नी ने कहा, ‘हम इस ऐतिहासिक चुनाव में बहुमत हासिल करने पर भाजपा और नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं।’ कार्नी ने भारत-अमेरिका रिश्तों को ‘महत्वपूर्ण’ बताते हुए कहा ‘राष्ट्रपति मोदी से सम्पर्क करेंगे। और जैसा मैने कहा है, हम इस ऐतिहासिक चुनावों में अधिकतर सीटें जीतने के लिए उन्हें और भाजपा को बधाई देते हैं।’


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नीत निवर्तमान संप्रग सरकार के दौरान दोनों देशों ने जो प्रगति की उस पर रिश्ते बनाने के प्रति ओबामा आशान्वित हैं।


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…

First Published: मई 17, 2014 01:06 AM IST






RSS Feeds | India | NDTVKhabar.com



अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई

No comments:

Post a Comment