तिरुवनंतपुरम: पार्टी नेतृत्व के लिए परेशानी खड़ी करते हुए कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मंत्री पंडालम सुधाकरण ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों से इस्तीफा देने को कहा है। उन्होंने कांग्रेस की परंपराओं के मद्देनजर इसे आदर्श तरीका बताया है।
फेसबुक पर महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन और मिजोरम के राज्यपाल वक्कोम पुरुषोत्मन का खास तौर से जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केरल के दोनों कांग्रेसी नेता ‘कद्दावर’ हैं और उनके अनुभव संकट की इस घड़ी में पार्टी के लिए काम के होंगे।
सुधाकरण ने कहा, ‘जिन राज्यपालों को यूपीए सरकार ने नियुक्त किया है उनका इस्तीफा देना या नहीं देना बड़ा सवाल है…. मेरा मानना है कि अतुलनीय परंपरा और कांग्रेस के दर्जे का पालन करते हुए इन राजनैतिक नियुक्तियों का परित्याग करना चाहिए।’
उनका यह बयान सबसे पहले उनके फेसबुक अकांउट पर प्रकाशित हुआ और यह बात लोगों तक इतनी जल्दी पहुंच गई कि कई लोग इस पर बहस में उतर गए। कई लोग जहां इससे सहमत दिखे, कई ने विरोध जताया।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…
First Published: जून 22, 2014 07:06 PM IST
टैग्स: राज्यपाल, राज्यपालों पर इस्तीफे का दबाव, राज्यपाल का इस्तीफा, कांग्रेस, पंडालम सुधाकरण, यूपीए, Governor, Congress, Governor’s resignation, Pandalam Sudhakaran
RSS Feeds | Latest | NDTVKhabar.com
कांग्रेस नेता ने यूपीए सरकार की ओर से नियुक्त राज्यपालों के इस्तीफा का समर्थन किया
No comments:
Post a Comment