नई दिल्ली। भारत के मुसलमान भारत के लिए जिएंगे, वो भारत के लिए मरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत शब्दों में अल कायदा जैसे संगठनों को ये संदेश दिया कि भारत में उनके लिए कोई जगह नहीं है, उन्हें कोई चाहने वाला नहीं है और कृपया भारत के मुसलमानों को ऐसे जघन्य आतंकवादी संगठनों से जोड़ कर न देखा जाए।
शायद मोदी अपनी पार्टी बीजेपी के कुछ उग्रपंथी नेताओं को भी ये संदेश देना चाहते हैं कि भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति को कठघरे में खड़ा करना बंद करें। जाहिर है मोदी के इस अहम बयान को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हाथों हाथ लिया।
दिल्ली की फतेहपुरी जामा मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने मुसलमानों को लेकर पीएम के इस बयान की तारीफ की है। मुफ्ती मुकर्रम का कहना है कि पीएम के बयान से उन लोगों को नसीहत लेनी चाहिए जो सोचते हैं कि सांप्रदायिकता की राजनीति कर सकते हैं।
देश की 13 फीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिम समुदाय की है। मोदी का नारा है सबका साथ, सबका विकास। तो क्या इस नारे ने देश के मुस्लिम समुदाय और मोदी के बीच का फासला कम किया है? कई एजेंसियों के सर्वे ज्ञान चक्षु खोलते हैं।
सर्वों के मुताबिक जहां 2009 में बीजेपी को सिर्फ 4 फीसदी मुसलमानों ने वोट दिया था वहीं 2014 में वोटों ने पांच फीसदी की तगड़ी छलांग मारी। सौ फीसदी से भी ज्यादा बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गए। अगर खास तौर पर लोकसभा चुनावों के नतीजे देखें तो करीब 87 लोकसभा सीटें ऐसी थीं जिनपर मुसलमानों का वोट फीसदी 20 फीसदी या इससे ज्यादा था। इन सीटों में से 45 सीटें बीजेपी ने जीती।
सिर्फ यूपी में ही 28 सीटों पर जीत मुसलमान समुदाय तय करता है। इसमें से 27 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई। तो क्या देश की मुस्लिम सियासत एक नई करवट ले रही है, या ले सकती है।
मुस्लिम समुदाय का एक तबका है जो ये मानना है कि उन्हें हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा वोट बैंक जो अपने धर्मविशेष के चलते समाज में अलग-थलग कर दिया जाता है। अपने देशप्रेम पर तीखे सवालों से आहत है। जिसके मन में शंकाएं हैं, सवाल हैं, असुरक्षा भाव भी है। शायद मोदी इसी असुरक्षा, इसी सशंकित भाव को मिटाने की कोशिश में हैं। इसीलिए उन्होंने ये कहा कि भारत का मुसलमान देश के लिए जीता और मरता है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
मोदी ने क्यों कहा, देश के लिए ही ...
No comments:
Post a Comment