Wednesday, June 4, 2014

मोदी सरकार ने पेश किया नया आशावाद : अमेरिकी कंपनियां


Modi Government Offers Renewed Sense of Optimism: US Corporate Sector



close



वाशिंगटन: भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पहले सप्ताह के कामकाज से आशावाद का नया माहौल पैदा हुआ है हालांकि किसी बड़े नीतिगत फैसले या आर्थिक सुधार की घोषणा नहीं हुई है। यह बात अमेरिका के कॉर्पोरेट क्षेत्र ने कही।

अमेरिका भारत कारोबारी परिषद (यूएसआईबीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष डायेन फैरेल ने कहा, आशावाद का नया माहौल पैदा हुआ है और हम इस रुझान के साथ हैं। भारत के साथ अमेरिका के संबंध को सुधारने के लिए नए संगठन के निर्माण के संबंध में यूएसआईबीसी के अध्यक्ष का पद से इस्तीफा देने वाले रॉन सोमर्स ने कहा, भारत की नई सरकार सक्रिय है और चुनाव से जो उत्साहन पैदा हुआ है अब उसे साकार करना चाहिए।


शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस के नेताओं को आमंत्रित करने को कूटनीति की जोरदार पहल करार देते हुए सोमर्स ने कहा कि बीमा एवं रक्षा क्षेत्र खोलने जैसे सुधार से निवेशकों का उत्साह बढ़ेगा और निवेश एवं प्रौद्योगिकी आकर्षित होगी।


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…

First Published: जून 4, 2014 12:23 PM IST






RSS Feeds | Latest | NDTVKhabar.com



मोदी सरकार ने पेश किया नया आशावाद : अमेरिकी कंपनियां

No comments:

Post a Comment